Wednesday 16 September 2015

लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करें.

   लगभग 5 सालों तक Facebook use करने पर हमने पाया कि जैसे post हम करते थे उसी के area of interest वाले लोग उसपर comment करते थे.
   शुरू शुरू में हमने notice किया कि मेरे status पर सिर्फ close friends के ही comments आते थे लेकिन जब मैं completely different topics पर post डालने लगा तो पाया कि अब वो लोग भी status की ओर attract हो रहे थे जो पहले नहीं होते थे.
   इससे हमें सबसे important बात पता चलती है कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सबसे पहले
हमें ये समझना होगा कि लोगों की thinking क्या है, वो किस चीज में interested हैं और वो किसमे believe करते हैं.

लोगों को Attract करने का कोई general formula नहीं है
   इन facts के base पर हम इस conclusion पर पहुचते हैं कि जो चीज हर्षित को आकर्षित करती है वो ज़रूरी नहीं कि आर्यन को भी करे और जो अंकिता के लिए exiting हो वो हो सकता है कि श्रेया के लिए boring हो.
   क्या आपको पता है की marketers customers को अपने products कैसे बेचते हैं? सबसे पहले वो पता लगातें हैं कि कैसे लोगों को product बेचना है फिर वो अपने ads और campaigns को उन customers के हिसाब से customize करते हैं.
   संक्षिप्त में, लोगों को attract करने के लिए ये जानना होगा कि उन्हें किस चीज से लगाव है. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूँ कि आप अपने current best friends से पहले कब मिले थे और वो क्या reasons थे जिन्होंने आप दोनों को friends बनाया !
   आप पायेंगे कि आप दोनों में कुछ न कुछ common था जिसने आपको motivate किया friend बनने से पहले एक दुसरे के close आने को.

क्या करें कि लोग आपको like करने लगें
   लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना होगा तब जाके वो आपको like करेंगे, admire करेंगे even love करेंगे !
लोगों को आकर्षित करने के practical steps
   लगता है theory कुछ ज्यादा ही हो गयी ! आइये अब practical approach पर focus करते हैं –
  •         पहले उन लोगों को पता लगायें जिन्हें आप attract करना चाहते हैंआपको अपने target people का पता लगाना होगा जैसा कि marketers करते हैं.
  •         उन्हें अछे से समझें आपको उन लोगों की अछे से study करनी होगी, ये समझना होगा कि वो कैसे सोचते हैं, behave करते हैं और किसमें विश्वास करते हैं.
  •         Likes attract likes: जब आप उनकी similarity के signs show करते हैं तो वो आपकी तरफ खींचे चले आयेंगे !

बहुत आसान फिर भी बहुत असरदार !
खुद try करिये और results देखिये !


No comments:

Post a Comment